आपको बता दे कि असम में असम टेट परीक्षा जो की एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है असम में काफी फेमस है। असम में प्राथमिक शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है। बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों के पास आवश्यक ज्ञान और कुशल है कि नहीं यही परीक्षा इस परीक्षा में शिक्षकों को देना पड़ता है। शिक्षकों को अपने शैक्षिक योग्यता को प्रमाण करना होता है।
हाल ही में असम सरकार द्वारा दिए गए नए अपडेट के अनुसार यह फैसला किया गया है कि स्नातक उत्तर शिक्षकों के लिए अब टीईटी परीक्षा अनिवार्य नहीं है। इसका मतलब आप यह समझ सकते हैं कि सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों के लिए अब एक अलग टीईटी काम भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
असम TET परीक्षा क्या है?
असम टेंट परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसे असम सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत असम के विद्यालयों मैं शिक्षक पद के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है असम के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती करना। शिक्षक का पाठ हमारे समाज में एक बहुत बड़ा पद के हिसाब से माना जाता है। माता-पिता के बाद शिक्षा की है जो एक छात्रा को शिक्षा और ज्ञान देते हैं।
असम में शिक्षक बनने के लिए असम टेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह परीक्षा असम के शिक्षक की योग्यता और गुणवत्ता का प्रमाण होता है। असम टेट परीक्षा National Council For Teacher Education के द्वारा निर्धारित किया जाता है। यह परीक्षा दो भागों में विभाजित है एक है पेपर 1 जो प्राथमिक शिक्षकों के लिए लिया जाता है यानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को पेपर वन का परीक्षा देना पड़ता है और वहीं दूसरी तरफ पेपर 2 उच्च प्राथमिक शिक्षक के पद के लिए देना पड़ता है यानी कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को पेपर 2 का परीक्षा देना पड़ता है।
असम टेट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यही है की असम के हर शिक्षकों का गुणवत्ता और योग्यता को बढ़ाया जाए ताकि असम के बच्चों की भविष्य को और ज्यादा उजाला बनाया जा सके।
आपको बता दे कि असम टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के के बाद जो आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा उसका वैलिडिटी केवल 7 साल तक ही दिया जाता है 7 साल के बाद आपको फिर से टेट परीक्षा देना पड़ सकता है। असम टेट परीक्षा देने की सुविधाए भी बहुत है। गर्भवती महिलाओं को असम सरकार द्वारा 1 साल की छूट दिया जाता है जिस पर आपके घर बैठे सैलरी दिया जाता है। असम सरकार द्वारा दिया गया हर एक हॉलीडे पर लोगों को छुट्टी मिलती है।
Assam TET Registration 2024
आपको बता दे कि जल्द ही असम में असम के परीक्षा की रजिस्ट्रेशन आरंभ होने जा रही है। आपके लिए असम सरकार द्वारा जून और जुलाई महीने में असम टेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराई जाएगी। आपको ऑनलाइन इस परीक्षा के लिए आवेदन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जून महीने में फार्म उपलब्ध कराई जाएगी और आने वाले अगस्त महीने के अंदर ही आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिएगा और ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिएगा। खबर के अनुसार आने वाले अगस्त महीने तक रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की तारीख बंद कर दी जाएगी।
असम टेट परीक्षा इस साल सितंबर महीने में होने की खबर आ रही है जिसके वजह से आपको सितंबर महीने में ही एडमिट कार्ड दिया जाएगा और सितंबर और अक्टूबर महीने के हो सकता है सितंबर महीने के खत्म होने तक या फिर अक्टूबर महीने के पहले कुछ हफ्तों के अंदर यह परीक्षा हो जाएगी।
Assam TET परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको हमारे असम सरकार की वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाना पड़ेगा।
2. फिर वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा
3. उसके बाद आपको वहां पर दिए गए फार्म पर अपना नाम पिता का नाम मोबाइल ईमेल और अन्य जानकारी सावधानी से भरकर रजिस्टर कर लेना पड़ेगा
4. उसके बाद लॉगिन करके आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा
5. एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सारी जानकारी को सावधानी से भरने के बाद आपको आपकी फोटो और साइन को भी अपलोड करना होगा
6. इसके बाद एप्लीकेशन फीस आपको ऑनलाइन ही पे करना पड़ेगा
7. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एप्लीकेशन करने का जो एक राशिद दिया जाएगा उसको प्रिंट करके निकाल लेना पड़ेगा
आपको बता दे की पेपर वन और पेपर 2 परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 325 और SC/ST/OBC/PWD के लिए 300 होगा। और इससे ज्यादा इन जानकारी के लिए आपको असम सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वहां पर जाकर आप अच्छी तरीके से और अधिक जानकारी ले सकते हैं। जानकारी लेने के साथ आप वहां पर असम सरकार द्वारा निकाले गए नए-नए अपडेट के बारे में भी जान पाएंगे।
Assam TET Syllabus
असम टेट परीक्षा की सिलेबस को दो भागों में विभाजित किया गया है। पेपर 1 और पेपर 2। दोनों पेपर ही कैंडिडेट की ज्ञान और छात्रों को पटाने की क्षमता को देखते हैं और उसके अलावा किस तरह से अपनी समझ के साथ एक बच्चे को समझाने की काबिलियत रखती है और एक उनके द्वारा चयन किए गए सब्जेक्ट का बारे में भी विस्तार रूप से पूछा जाता है। इन सब के अलावा भी एक शिक्षक किस तरह विषय को अच्छे से समझा पाते हैं और उस विषय को प्रैक्टिकल समझा पाते हैं उसके ऊपर भी नजर डालते हैं।
पेपर1: पेपर 1 में हर एक कैंडिडेट की Child Development यानी बच्चों को पढ़ने की काबिलियत और Pedagogy यानी एक विषय को थियोरेटिकलि पढ़ना और प्रैक्टिकली करके दिखाने की काबिलीयत को चेक करते हैं।
Paper 1: Child Development
Factors influencing development ( biology, psychologycal, environmental)
Dimensions of development ( physical ,cognitive, emotional, social moral)
Stages of development (early childhood, adolescence)
Individual differences (concept, areas, assessment)
Learning process and theories
Pedagogy
Approaches methods and techniques for effective teaching
Classroom management strategies
Evaluation methods for assessing student learning
Paper 2: Subject Specific Pedagogy
इस पेपर में उम्मीदवारों द्वारा चयन किए गए एक लेटेस्ट विषय पर विस्तृत रूप में पूछा जाता है। उम्मीदवारों को अपने द्वारा चयन किए गए विषय में विशेष रूप से पढ़ने के अलावा उसे विषय के बारे में कुछ जनरल नॉलेज लेना जरूरी है। इस पेपर के सिलेबस में
Content knowledge of the subject at the appropriate( level lower primary or upper primary)
Pedagogical approaches for teaching the subject
Using resources and materials effectively
Assam TET Lower Primary Exam Pattern 2024
Subject | Number of questions | Marks | Time Duration |
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 | 2 hours 30 minutes |
Language 1 | 30 | 30 | |
Language 2 | 30 | 30 | |
Mathematics | 30 | 30 | |
Environmental Science | 30 | 30 | |
Total | 150 | 30 |
Also Read: India Post Vacancy 2024 in Hindi
Assam TET Upper Primary Exam Pattern 2024
Subject | Number of Questions | Marks | Time Duration |
Child Development and Pedagogy | 30 | 30 | 2 hours 30 mins |
Language 1 | 30 | 30 | |
Language 2 | 30 | 30 | |
Mathematics, Science, or Social Science | 60 | 60 | |
Total | 150 | 150 |
Frequently Asked Questions
1. असम टेट परीक्षा क्या है?
असम शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी असम टेट परीक्षा असम के एक राज्यिक परीक्षा है जो असम के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के भारती के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के द्वारा असम के शिक्षकों के पात्रता को निर्णय किया जाता है।
2. असम टेट के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है?
असम टेट परीक्षा दो विभाग में आयोजित किया जाता है पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 कक्षा से कक्षा सेक्स 6 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षक के पदों के लिए आयोजित किया जाता है वहीं दूसरी तरफ कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ने के लिए बच्चों को जो भी शिक्षक के पद रहते हैं उनके लिए पेपर 2 का परीक्षा आयोजित किया जाता है।
पेपर 1 यानी प्राथमिक स्तर के परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12 कक्षा में पास होना होगा और असंत सरकार द्वारा प्रदान किए गए D.EI.Ed डिग्री को कंप्लीट करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक स्तर यानी पेपर 2 के परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और असीम सरकार द्वारा प्रदान किए गए B.Ed की डिग्री होना चाहिए।
3. असम टेट परीक्षा का पैटर्न क्या है?
इस परीक्षा में बैठने के लिए दो पेपर होते हैं पेपर 1 जो पाठ में होता है और पेपर 2 जो उच्च प्राथमिक होता है। दोनों पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न रहते हैं और प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक अंक होता है। इस परीक्षा में एक अच्छी बात यह है कि इसमें बाकी परीक्षाओं की तरह नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
4. क्या असम टेट परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित किया गया है?
असम टेट परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है वहीं दूसरी तरफ आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है।