लापता लेडीज से लेकर संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में काम करने वाली प्रतिभा रत्ना

इंडस्ट्री में लीडिंग रोल में काम करना एक टेलीविजन अभिनेत्री के लिए आसान बात नहीं होती है

लेकिन प्रतिभा रत्न ने अपने दमदार अभिनय के दाम पर इस इंडस्ट्री पर खासकर दो-दो पॉपुलर मूवी में अपना लीडिंग रोल में डेब्यू किया

उनको लापता लेडीज और हीरामंडी में काम करने के लिए पॉजिटिव रिव्यूज मिल रही है

इसे देख यह पता चल रहा है कि इस इंडस्ट्री में उनका कदम जम चुका है जो काफी दूर तक जाने वाला है

आपको बता दे की प्रतिभा रत्न काफी साधारण सी लड़की है जिनका मानना है कि जो पापुलैरिटी उनको मिली है

 उसमें ज्यादा को जाना बुरी बात है अगर वह अभी को जाएगी तो फिर ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाएगी