आईआईटी जेईई भौतिक 2026 सिलेबस, जेईई-मेनस और एडवांस परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के द्वारा भारत के टॉप और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन दिया जाता है। प्रति वर्ष 12 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा मैं बैठते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 10000 विद्यार्थी ही इस परीक्षा में सफल होते हैं।
12वी कक्षा में साइंस स्ट्रीम में पढ़े बच्चे ही इस परीक्षा को देने के लिए एलिजिबल होते हैं। इस परीक्षा के नियम के अनुसार सबसे पहले जेइइ मेंस को क्लियर करना होता है। जो बच्चै मेंस क्लियर करते है वही एडवांस देने के लिए एलिजिबल होते हैं।
आईआईटी जेईई भौतिक 2026 सिलेबस का अवलोकन
आईआईटी परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में से एक है जिसमें बोई की एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण विषय है। 2026 के लिए भौतिक का सिलेबस विज्ञान के विभिन्न मूलभूत सिद्धांतों और अवधारणाओं पर आधारित है। JEE बोई की सिलेबस को मुख्यतः दो भाग में बाता गया है एक कक्षा ग्यारहवीं के टॉपिक और दूसरा कक्षा बारहवीं के टॉपिक्स।
11 वी के टॉपिक के बारे में बात करें तो यांत्रिकी, जिसमें गति बाल ऊर्जा और गुरुत्वाकर्षण से संबंधित विषय इत्यादि जुड़ा हुआ है और जैसे किनेमैटिक्स, न्यूटन के गति नियम, कार्य और ऊर्जा सरल हार्मोनिक गति इत्यादि। इसके बाद आता है fluid mechanics जिसमें द्रव का प्रवाह, द्रव के गुण इत्यादि जुड़ा हुआ है। इसके अलावा तरंग और ध्वनि जिसमें यांत्रिक तरंगे, ध्वनि की गति और ध्वनि से संबंधित अन्य अवधारणाएं, उसके बाद ताप और उष्मा जिसमें उष्मा का स्थानांतरण, थर्मोडायनेमिक्स के नियम इत्यादि जुड़ा हुआ है।
इन सब के बाद 12वीं कक्षा के टॉपिक जैसे विद्युत और चुंबकत्व जिसमें विद्युत क्षेत्र, विद्युत धारा, विद्युत विभाग, चुंबकीय क्षेत्र और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन आता है। उसके बाद प्रकाशिकी जिसमें प्रकाश का परिवर्तन और अपरिबटन, लेंस और दर्पण, तरंग प्रकाशिकी इत्यादि आता है।
इसके बाद अगर JEE Mains और JEE Advanced क्या बात कर तो दोनों में प्रश्नों के बीच में अंतर होता है। मेईनस पर प्रश्नों की कठिनाई एडवांस से थोड़ी कम रहती है जहां एडवांस के प्रश्न बहुत ही ज्यादा कठिनाई से भरी हुई होती है। एडवांस के प्रश्न बहुत ही ज्यादा गहरी और जटिल होते हैं जो समस्या सुलझाने के कौशल और नई स्थितियों में अवधारणाओं को लागू करने की क्षमता को मापते हैं, यह प्रश्न इसलिए इतनी कठिनाई से भरी हुई होती है ताकि इस परीक्षा से छात्राओं के दिमाग की परीक्षा हो जाती है जिससे पता चलता है कि यह छात्राएं इंजीनियर बनने की योग्य है।
जेईई-मेनस और एडवांस परीक्षा के पाठ्यक्रम
जेईई-मेनस एडवांस्ड 2026 के पाठ्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन और गणित के विषय शामिल है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको इन तीनों विषय में गंभीर जानकारी होना अति आवश्यक है। तीनों विषय में गंभीर जानकारी हासिल करने के लिए उन तीनों विषय के बारे में बिस्तार में पढ़ना अति आवश्यक है।
सिलेबस को अच्छी तरह से समझना क्यों जरूरी है?
सिलेबस को पहले से ही समझ लेना परीक्षा को क्लियर करने के लिए बहुत जरूरी होता है। सिलेबस को पहले से समझ लेने से यह नीचे दिए गए तरीके से आपको सहायक करता है।
प्रिपरेशन पर गुरुत्व देना:
सिलेबस को पहले से समझ लेने से आपको इस बात की भड़क लग जाती है कि कौन से विषय पर आप को ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। तब आप जिस विषय पर अच्छे हैं उस विषय को छोड़कर जिस विषय पर आपको समझने में थोड़ा कठिनाई होती है उसे विषय पर ज्यादा टाइम दे सकेंगे।
सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेने से आपको इस बात की भी आईडिया मिलेगा कि कौन से विषय के लिए आपको कौन सा किताब लेना चाहिए। सिलेबस को पहले से समझ लेने से आपको पहले से ही पता चल जाएगा कि आपको कौन सा कौन सा विषय पढ़ना है तब आप इस मामले में खुद को सुरक्षित पाएंगे।
जेईई-मेनस एडवांस 2026 भौतिक पाठ्यक्रम
भौतीकि विषय में महारत हासिल करने के लिए आपको इस विषय की अच्छी खासी जानकारी होनी अति आवश्यक है। इस विषय के प्रत्येक पाठ को अच्छी तरह से अध्ययन करना अति आवश्यक होता है। नीचे इस बिषय के बारे में कुछ बिबरण दिया गया है। इस लेख को अच्छे से देखने के बाद आप अच्छी तरह से जेईई-मेनस और एडवांस के लिए भौतिकी बिषय में तैयारी कर सकेंगे।
SI No | Chapter Name | JEE Advanced 2026 Topics |
1 | General | Units and dimensions, dimensional analysis, least count, significant figures, methods of measurement and error analysis for physical quantities pertaining to the following experiments: experiments based on using vernier calipers and screw gauge, determination of g using simple pendulum, Young’s modulus by Searle’s method, specific heat of a liquid using calorimeter, focal length of a concave mirror and a convex lens using U-V method, speed of sound using resonance column, verification of ohms law using voltmeter and ammeter, and specific resistance of the material of a wire using metre bridge and post office box. |
2 | Mechanics | 1. Kinematics in one and two dimensions, projectiles, uniform circular motion, relative velocity. 2. Newton’s laws of motion, inertial and uniformly accelerated frames of reference, static and dynamic friction, Kinetic and potential energy, work and power, conservation of linear momentum and mechanical energy. 3. Newton’s laws of motion, inertial and uniformly accelerated frames of reference, static and dynamic friction, Kinetic and potential energy, work and power, conservation of linear momentum and mechanical energy. 4. Law of gravitation, gravitational potential and field, Acceleration due to gravity, Motion of planets and setellites in circular orbits, Escape Velocity 5. Rigid body, movement of inertia, parallel and perpendicular axis theorems, movement of inertia of uniform bodies with simple geometrical shapes, angular momentum 6. Torque, conservation of angular momentum, dynamics of rigid bodies with fixed exist of rotation, rolling without sleeping of rings, cylinders and spheres, equilibrium of rigid bodies, collision of point masses with rigid bodies. 7. Linear and angular simple harmonic motions 8. Hooke’s law and young’s modules 9. Pressure in a fluid, Pascal law, Buoyancy, Surface energy and surface tension, capillary rise, Viscosity, Stokes law, Terminal velocity, streamline flow, equation of continuity, Bernoulli’s theorem and its applications. 10. Wave motion, longitudinal and transverse waves, superposition of waves, progressive and stationery waves, vibration of strings and air columns, regionance beats, speed of sound in gases, droppler effect. |
3 | Thermal Physics | Thermal expansion of solids, liquids and gases, calorimetry, latent heat, heat conduction in one dimension, elementary concepts of convection and radiation, Newton’s law of cooling, ideal gas flows specifications of heat and work, first law of thermodynamics and its applications, black body radiation, absorptive and emissive powers, kirchhoff’s law, Wien’s displacement law, stefan’s law. |
4 | Electricity and magnetism | 1. Coulomb’s law, electric field and potential, electrical potential energy of a system of point charges and electrical dipoles in a uniform electrostatic field, electric field lines, flags of electric field, gauss’s law and its application in simple cases, uniformly charged infinite plane sheet and uniformly charged thin spherical sphere. 2. Capacitance, parallel plate capacitor with an without dielectric, capacitors in series and parallel, energy stored in a capacitor. 3. Electric current, ohm’s law, Series and Parallel arrangements of resistances and cells, kirchhoff’s laws and simple applications, heating effect of current. 4. Biot- Savart’s law and Ampere’s law, Magnetic field near a current-carrying straight wire, along the axis of a circular coil and inside a long straight solenoid, force on a moving charge and a current caring wire in a uniform magnetic field. 5. Magnetic moment of a current Loop, effect of a uniform magnetic field on a current Loop, moving coil galvanometer, voltmeter, ammeter and their conversions, electromagnetic induction: faraday’s law, lenz’s low, self and mutual inductance, RC, LR and LC circuits with DC and AC sources. |
5 | Optics | 1. Rectilinear propagation of light, reflection and refraction at plan and spherical surfaces, total internal reflection, deviation and dispersion of light by a prism, thin lenses, combinations of mirrors and thin lenses, magnification. 2.Wave nature of light: Hygen’s principle, interference limited to Young’s double-slit experiment. |
6 | Modern Physics | 1. Atomic nucleus; alpha, beta and gamma radiations; law of radioactive decay; Decay constant; half life and mean life; binding energy and its calculation; fission and fusion processes; energy calculation in these processes. 2. Photoelectric effect, bohr’s theory of hydrogen like atoms, characteristic and continuous X-rays, de broglie wavelength of matter waves. |
जेईई एडवांस्ड 2026 भौतिकी विषय के जरूरी विवरण
नीचे दिए गए तालिका में जेईई और एडवांस्ड 2026 के भौतिकी विषय के लिए आवश्यक बिषय के महत्वपूर्ण कुछ विवरण दिए गए हैं। इन जरूरी महत्वपूर्ण विवरण पर ध्यान दें क्योंकि यह विषय परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस तालिका को समझकर आप अभी से अच्छे से 2026 के परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।
SI No | JEE and Advanced 2026 Topics | Weightage(%) |
1 | Electrodynamics | 28% |
2 | Alternating Current | 3% |
3 | Capacitance | 3% |
4 | Current Electricity | 3% |
5 | Electro magnetic field | 7% |
6 | Electro magnetic induction | 8% |
7 | Electrostatics | 3% |
8 | Heat and Thermodynamics | 11% |
9 | Heat Transfer | 3% |
10 | KTG & Thermodynamics | 8% |
11 | Mechanics | 36% |
12 | Centre and Mass | 7% |
13 | Error in Measurement | 3% |
14 | Fluid Mechanics & properties of matter | 7% |
15 | Gravitation | 3% |
16 | Rigid Body Dynamics | 13% |
17 | Units & Dimension | 3% |
18 | Modern Physics | 7% |
19 | Modern Physics | 13% |
20 | Nuclear Physics | 9% |
21 | Optics | 9% |
22 | Geometrical Optics & Physical Optics | 3% |
23 | SHM & Optics | 3% |
24 | Sound Waves | 3% |
Frequently Asked Questions
1. आईआईटी जेईई भौतिक 2026 के सिलेबस क्या है?
हमारे द्वारा ऊपर लिखे गए आर्टिकल पर हमने इसी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको इस आर्टिकल पर संतुष्टि नहीं मिली तो फिर आप एनटीए के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक बार देख सकते हैं।
2. क्या आईआईटी जेईई भौतिक 2026 सिलेबस मैं 2024 या 2025 के सिलेबस से कुछ परिवर्तन हो सकता है?
इसी साल एनटीए द्वारा सिलेबस में कुछ टॉपिक की कमी कर दी गई थी। एनटीए के अनुसार 2026 में भी यही सिलेबस फॉलो होने वाली है, लेकिन यह कोई कह नहीं सकता। अगर 2026 में सिलेबस को परिवर्तन किया जाएगा तो फिर सबसे पहले एनटीए के ऑफिसियल वेबसाइट में यह बात बताया जाएगा। इसीलिए आपको समय-समय पर एनटीए की वेबसाइट पर जाकर नजर डालने की सलाह देते हैं।
3. भौतिकी के विषय किस तरह से एक भविष्य के इंजीनियर को बनती है?
इंजीनियर बनने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी विषय है वही है भौतिकी। गणित के साथ-साथ भौतिकी की अध्ययन करने से हर एक विभाग जैसे इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, मैकेनिकल हर एक विभाग पर विस्तार से जानकारी मिलती है।
4. क्या भौतिक की विषय बहुत ही ज्यादा कठिन है?
नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। कठिन और आसान यह दोनों ही चीज आपके ऊपर निर्भर करती है। आप किस तरह से उस विषय को समझते हैं और अपने जीवन में उसे किस तरह उपयोग करते हैं उसी के ऊपर कठिन और आसान यह चीज निर्भर करती है। अगर आप अच्छे से समझ कर इस विषय को पढ़ने बैठेंगे तब आपको यह विषय काफी आसान लगने लगेगी।
5. भौतिकी विषय को तैयारी करने के लिए कुछ रणनीतियां?
फिजिक्स में बेसिक कॉन्सेप्ट एस को अच्छी तरह से समझना बेहद जरूरी होता है। अगर इस विषय को पढ़ने की रणनीतियों के बारे में बात करें तो यही एक रणनीति है की सबसे पहले इस सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझाले। एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को बारीकी से पढ़े और उसमें दिए गए हर एक प्रश्न को अच्छी तरह से समाधान करें। इतना हो जाने के बाद फिजिक्स के कुछ रेफरेंस बुक की सहायता ले। क्योंकि आईआईटी जैसे एक बड़ी परीक्षा में आप सिर्फ एनसीईआरटी के किताब को पढ़कर नहीं क्लियर कर सकते। उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
इतना सब करने के बाद रिवीजन करना अति आवश्यक है। 50% बच्चे इसीलिए आईआईटी क्लियर नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह लोग पूरे 2 साल तैयारी तो अच्छे से कर लेते हैं लेकिन रिवीजन नहीं करते। ज्यादातर बच्चों को रिवीजन करने का समय ही नहीं मिलता। एक परीक्षा को पास करने के लिए सबसे बड़ा जो स्टेप है वही है रिवीजन। अब कितना भी पढ़ ले अगर आप पढ़े हुए विषयों का रिवीजन अच्छी तरह से नहीं करेंगे तो फिर आप उस परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे।
यह ऊपर दिए गए सभी तैयारी को अच्छी तरह से कर लेने के बाद आपको प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना बहुत ही जरूरी है। जब आप पुराने वर्षों के प्रश्नों को समाधान करेंगे तब आपको एक आईडिया लगेगा कि किस तरह से और किस पैटर्न पर फिजिक्स विषय की प्रश्न दिया जाता है।
1 Pingback