Site icon Atv Trenz

आईआईटी जेईई रसायन विज्ञान 2026 सिलेबस

आईआईटी जेईई रसायन विज्ञान 2026 सिलेबस

आईआईटी जेईई परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षा है। यह परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर में हर राज्य में आयोजित किया जाता है। जो भी छात्राए इस परीक्षा मैं उत्तीर्ण होते हैं उन्हें भारत के टॉप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा में हर साल 12 लाख विद्यार्थी बैठते हैं और उनमें से सिर्फ 12000 विद्यार्थि उत्तीर्ण होते है।

इस परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को 11 और 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना जरूरी है। इसके अलावा विद्यार्थियों का भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित यह तीनों विषयो का होना जरूरी है। यह परीक्षा दो भागों में आयोजित किया जाता है- जेईई-मेनस और जेइइ एडवांस्ड

आईआईटी के परीक्षा में रसायन विज्ञान का गुरुत्व

आईआईटी के परीक्षा में रसायन विज्ञान एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण विषय है। रसायन विज्ञान के प्रश्नों को हल करना बाकी दो विषय फिजिक्स और अंक से आसान बताया जाता है। रसायन विज्ञान के विषय में अंक प्राप्त करना छात्रों के लिए एक प्लस पॉइंट होता है। रसायन विज्ञान के प्रश्न ज्यादातर एनसीआरटी से दिया जाता है जिसकी वजह से छात्राओं को अंक उठाना एक एडवांस पॉइंट मिलता है। जब रसायन विज्ञान का ज्यादातर प्रश्न कुछ समय में हाल हो जाता है तब बाकी फिजिक्स और मैथ्स के लिए छात्राओं के पास कठिन प्रश्न को हल करने का समय बच जाता है।

यह भी है की केमिस्ट्री के कॉन्सेप्ट लंबे समय तक याद रहते हैं यदि आप उन्हें अच्छी तरह से पढ़ कर और समझ कर तैयारी करेंगे तो आपको केमिस्ट्री में रिवीजन के टाइम में थोड़ा टाइम देने से भी हो जाता है। ‌ रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है जो न केवल आईआईटी में अच्छा स्कोर करने में मदद करता है बल्कि यह आपके वैज्ञानिक दृष्टि भंगी को भी मजबूत बना देता है। इससे अच्छे से पढ़ने के बाद आपको न केवल ईट बल्कि भविष्य के विज्ञान संबंधित कुछ भी करियर में अगर आप जाना चाहते हैं तो यह आपको जरूर ही सहायता करेंगे।

सिलेबस का परिचय

आईआईटी रसायन विज्ञान का सिलेबस एक व्यापक और काफी गहरी संगठित पाठ्यक्रम है जिससे छात्रों का वैज्ञानिक समझ को गहराई से जाना जा सकता है। 2026 की आईआईटी परीक्षा में रसायन विज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है जो विषय बाकी दो विषयों से अंक लेने में कुछ ज्यादा ही सहाय करती है।
रसायन विज्ञान का सिलेबस तीन मुख्य खंडो में विभाजित है भौतिकी रसायन और कार्बनिक रसायन, औकार्बनिक रसायन। यह तीनों विषय अगर आप 11वीं और 12वीं की रसायन विज्ञान के किताब को अच्छे से पढ़ेंगे तो फिर आपका यह तीनों विषय ही क्लियर हो जाएगा।

अगर 2026 के रसायन विज्ञान के सिलेबस के बारे में बात करें तो इसमें कई महत्वपूर्ण विशेष शामिल है जो न केवल आपको जेईई मेंस के लिए सहायक करेगा बल्कि एडवांस के लिए भी आप प्रिपेयर हो जाएंगे। इसमें रासायनिक बंधन, थर्मोडायनेमिक्स, परमाणु संरचना से लेकर कार्बनिक योगिकी की प्रतिक्रियाएं और आवर्त सारणी के तत्व के गुण तक के विशय शामिल है। सिलेबस में जितने भी विषय दिए गए हैं उन सभी विषय को गौर से पढ़ना बहुत ही जरूरी है। इन विषयों से जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उन प्रश्नों से हर छात्रों के इंजीनियर बनने की योग्यता को देखा जाएगा। रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है जिससे आप भौतिकी और गणित से सहज में अंक प्राप्त कर सकते हैं और समय बचाकर भोट की और गणित को दे सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2026 रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम

जेईई एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको सबसे पहले रसायन विज्ञान विषय में महारत हासिल करना अति आवश्यक है। ऐसा माना जाता है कि जेईई परीक्षा में रसायन विज्ञान में अंक प्राप्त करना बाकी दो विषयों से आसान होता है।

रसायन विज्ञान विषय को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। वै हैं भौतिक(Physical), अकार्बनिक(inorganic) और कार्बनिक(organic)। जेईई परीक्षा को सफलता से पास करने के लिए रसायन विज्ञान की इन तीनों भागों पर महारत हासिल करना अती आवश्यक है। इस लेख पर आपको इन तीनों भागों के बारे में विश्लेषण करके बताया जाएगा। लेख के अंत तक बने रहिएगा।

JEE ADVANCED 2026 CHEMISTRY SYLLABUS

Physical Chemistry

General TopicsConcept of atoms and molecules; Dalton’s atomic theory; Mole concept; Chemical formulae; Balanced chemical equations; Calculations involving common oxidation reduction, Neutralisation and displacement reactions, Concentration in terms of mole fraction, molarity, malality and normality.
Gaseous and Liquid statesAbsolute scale of temperature, ideal gas equation, Deviation from ideality, Van der waals equation, Kinetic theory of gases, average, root mean square and most probable velocities and relation with temparature, low of partial pressures, vapour pressures, Diffusion of gases.
Atomic structure and chemical bondingBohr model, spectrum of hydrogen atom, quantum numbers, wave particle duality, de Broglie hypothesis, uncertainty principle, Qualitative quantum mechanical picture of hydrogen atom, shapes of s, p and d orbitals, Electronic configurations of elements, Aufbau principle, pauli’s exclusion principle and hund’s rule, orbital overlap and covalent bond, hybridisation involving s, p and d orbitals only, orbital energy diagrams homonuclear diatomic species, hydrogen bond, polarity in molecules, dipole moment, VSEPR model and shapes of molecules,
EnergeticsFirst law of thermodynamics, internal energy, work and heat, pressure- volume work, Enthalpy, Hess’s law, Heat of reaction, fusion and vapourization, second law of thermodynamics, entropy, free energy, criterion of spontaneity,
Chemical EqulibriumLaw of mass action, equilibrium constant, Le chatelier’s principle, significance of ?G and ?GO in chemical equilibrium, solubility product, common ion effect, pH and buffer solutions, Acid and bases, Hydrolysis of salts.
ElectrochemistryElectrochemical cells and cell reaction, standard electrode potentials, Nernst equation and its relation, Electrochemical series, emf of galvenic cells
Chemical KineticsRates of chemical reactions, order of reactions, Rate constant, first order reactions, temperature dependence of rate constant.
Solid StateClassification of solids, crystalline states, seven crystal systems, closed packed structure of solids, packing in fcc, bcc and hcp lattices, nearest neighbours, iconic radii, simple iconic compounds, point defects.
SolutionsRault’s law, Molecular weight determination from lowering of vapour pressure, elevation of boiling point and depression of frezzing point.
Surface ChemistryElementary concepts of adsorption, Colloids, elementary ideas of emulsions, surfactants and micelles.
Nuclear chemistryRadioactivity, properties of alpha, beta and gamma rays, kinetics of radioactive decay , carbon dating, stability of nuclie with respect proton neutron ratio, Brief discussion on fission and fusion reaction.
Inorganic Chemistry
Isolation/preparation and
properties of the following
non metals
Boron, silicon, nitrogen, phosphorous, oxygen, sulphur and halogens, properties of allotropes of carbon, phosphorus and sulphur.
Preparation of properties
of the following compounds
Oxides, peroxides, hydroxides, carbonates, bicarbonates, chlorides and sulphets of sodium, potassium, magnecium and calcium, Boron: diborane, boric acid and and borax; Aluminium: alumina, aluminium chloride and alums; Carbon: oxides and oxyacid; Silicon: silicones, silicates and silicon carbide; Nitrogen: oxaides, oxyacides and ammonia; Phosphorus: oxides, oxyacids and phosphine; Oxygen: ozone and hydrogen peroxide; Sulphur: hydrogen sulphide, oxides, sulphurous acid, sulphuric acid and sodium thiosulphate; Halogens: hydrohalic acids, oxides and oxyacides of chlorine, bleaching powder; Xenon fluiroids.
Transition Elements
(3D Series)
Definition, general characteristics, oxydation states and their stabilities, colour and calculation of spin only magnetic moment; coordination compounds: nomenclature of mononuclear coordination compounds, cis-trans and ionisation isomerism, hybridization and geometries of mononuclear coordinaton compounds.
Preparation and properties of the following compoundsOxides and chlorides of tin and lead; Oxides, chlorides and sulphets of Fe2+, Cu2+ and Zn2+; Potassium permanganate, potassium dichromate, silver oxide, silver nitrate, silver thiosulphate.
Ores and minerals Commonly occurring ores and minerals of iron, copper, tin, lead, magnesium, aluminium, zinc and silver.
Extractive metallurgyChemical principles and reactions only; carbon reduction methode; self reduction methode

Electrolytic reduction method; cyanide process
Principles of qualitative analysisGroups I to V; Nitrate, halides, sulphate and sulphide.
Organic Chemistry
ConceptsHybridization of carbon; shapes of simple organic molecules; structural and geometrical isomerism; Optical isomerism of compounds containing up to two asymmetric centres, IUPAC nomenclature of simple organic compounds; conformations of ethane and butane; Resonance and hyperconjugation; Ketoenoltautomerism; Determination of empirical and molecular formula of simple compunds; Hydrogen bonds; Inductive and resonance effects on acidity and basicity of organic acids and bases; Polarity and inducive effects in alkyl halides; Reactive intermediates produced during homolytic and heterolytic bond cleavage; Formation, structure and stability of carbocations, carbanions and free radicals.
Preparation, properties and reactions of alkanesHomologous series, physical properties of alkanes; combustion and halogenation of alkanes; Preparation of alkanes by Wurtz reaction and decarboxylation reactions.
Preparation, properties and reactions of alkenes and alkynesPhysical properties of alkenes and alkynes; Acidity of alkynes; reactions of alkenes with KMnO4 and Ozone; Reduction of alkenes and alkynes; preparation of alkenes and alkynes by elimination reaction; Addition Reactions of alkynes; Metal acetylides
PhenolsAcidity, electrophilic substitution reactions; Reimer Tieman reaction; kolbe reaction.
Characteristic reactions of the followingAlkyl halides: rearrangement reactions of alkyl carbocation, grignard reactions, nucleophilic substitution reactions; Alcohols: esterification, dehydration and oxidation, reaction with sodium, phosphorus halides, conversion of alcohols into aldehydes and ketones; aldol condensation, perkin reaction; Carboxylic acids: formation of esters, acid chlorides and amides, ester hydrolysis; Carbylamine reaction; Haloarenes: nucleophilic aromatic substitution in haloarenes and substituted haloarenes.
CarbohydratesClassification; mono- and di-saccharides; Oxidation, reduction, glycoside formation and hydrolysis of sucrose.
Amino acids and peptidesGeneral structure and physical properties
Properties and uses of some important polymersNatural rubber, cellulose, nylon, teflon and PVC.
हालांकि अभी आईआईटी जेईई 2026 के सिलेबस ऑफिशल वेबसाइट पर आने के लिए समय है। यहां पर जो टॉपिक्स के बारे में बताया गया है वह बहुत पहले से रसायन विज्ञान के टॉपिक में शामिल है। आप यहीं से पहले से ही तैयारी कर सकते हैं आपकी परीक्षा के लिए। देखा जाए तो हर साल सभी टॉपिक में कुछ छेड़खानी नहीं किया जाता है। कभी कुछ महामारी आने से ही आईआईटी जेईई अपने परीक्षा के विषयों पर थोड़ी सी हेर फेर करती है।

1. रसायन विज्ञान के विषय से जेईई मैईन और एडवांस में कितने सवाल पूछा जाता है?

जैईई मैईन मैं 20 प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन दिया जाता है और पांच प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू टाइप यानी उसे सॉल्व करने के लिए दिया जाता है। और इसके अलावा एडवांस पर कितना प्रश्न रसायन विज्ञान से आएगा यह हमेशा बदलता रहता है। एडवांस का प्रश्न का पेटरन हर साल बदलता रहता है।

2. रसायन विज्ञान का प्रश्न भौतिक और गणित से कितना ज्यादा कठिन होता है?

माना जाता है कि रसायन विज्ञान का पेपर जैईई मैन और एडवांस में बाकी दोनों विषय भौतिक और गणित से बहुत ही ज्यादा आसान रहता है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का यह कहना है कि वह लोग रसायन विज्ञान का हर एक प्रश्न बाकी भौतिक और गणित के प्रश्नों के मुताबिक बहुत ही जल्दी सॉल्व कर लेते हैं।
एक बात यह भी है कि रसायन विज्ञान का ज्यादातर प्रश्न एनसीआरटी सिलेबस से ही दिया जाता है। इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का ज्यादातर प्रश्न एनसीआरटी से ही दिया जाता है ऐसा कहा जाता है।
उसे हिसाब से देखा जाए तो रसायन विज्ञान का प्रश्न थोड़ा आसान और भौतिकी विषय का प्रश्न मीडियम और गणित का विषय थोड़ा बहुत चैलेंजिंग होता है।

3. क्या रसायन विज्ञान के विषय के लिए कोचिंग लेना जरूरी है?

देखा गया है कि रसायन विज्ञान के विषय से जो भी प्रश्न जेईई-मेन और एडवांस में दिया जाता है वह भौतिक और गणित के मुताबिक बहुत ही ज्यादा आसान रहता है। रसायन विज्ञान का ज्यादातर प्रश्न एनसीआरटी से ही दिया जाता है। रसायन विज्ञान के लिए आपको एनसीआरटी से अच्छे से पढ़कर जाने से ही आप आसानी से इस विषय पर मार्क्स उठा सकते हैं। एडवांस के लिए आपको थोड़ा और मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन मेंईन के लिए आप एनसीआरटी से पढ़कर ही परीक्षा दे सकते हैं। इसीलिए रसायन विज्ञान के विषय के लिए आपको कोचिंग लेने की वैसे खास आवश्यकता नहीं है। आप खुद से सेल्फ स्टडी करके और यूट्यूब से पढ़कर भी इस परीक्षा में अच्छा खासा मार्क्स उठा सकते हैं।

4. रसायन विज्ञान के किन अध्यायों को अधिक महत्व देना चाहिए?

कुछ महत्वपूर्ण अध्यायों में थर्मोडायनेमिक्स रासायनिक संतुलन परमाणु संरचना हाइड्रोकार्बन इत्यादि शामिल है इन अध्यायों से अक्सर प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि आप इन अध्यायों को थोड़ा ध्यान से पढ़े। लेकिन सिर्फ इन्हीं अध्यायों को ध्यान से पढ़ने से नहीं होगा। सिलेबस में जितना भी विषय दिया गया है उन सभी विषयों को पढ़ना जरूरीहै। यह कोई नहीं कह सकता कि किन अध्यायों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और किन अध्यायों को ध्यान से नहीं पढ़ना चाहिए। आपके हित के लिए यही ठीक रहेगा कि आप सभी अध्यायों को ध्यान से पढ़कर जाए।

Exit mobile version