एजूकेशन

India Post Vacancy 2024 in Hindi

India Post Vacancy 2024 in Hindi

इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक विभाग ने अपनी बड़ी भर्ती का ऐलान कर दिया है। डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 में रहे विभिन्न रिक्त पदों के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। खबर के अनुसार इन खाली पदों की अधिसूचना अगस्त महीने में जारी किया जाएगा। यह अधिसूचना हमारे ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होगी, जिसमें से पूरे भारत के रिक्त पोस्ट- पोस्ट मास्टरस, सहायक शाखा पोस्ट मास्टरस, डाक सेवक और शाखा डाकघर जैसी भूमिकाए शामिल होंगी। इंडिया पोस्ट के अपडेट के अनुसार इस पोस्ट में भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म ही जमा लिया जाएगा।

पदों की जानकारी

भारतीय डाक विभाग में हर साल लाखों पदों के भर्ती होती रहती है। उनमें से कुछ ऐसे मुख्य पद है जिसके लिए उम्मीदवारी काफी बरसों से तैयारी करते हैं। इन मुख्य पदों में नौकरी पाने के लिए काफी मुश्किल रहता है। ऐसे ही कुछ मुख्य पद है:

ग्रामीण डाक सेवक

ग्रामीण डाक सेवक के ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदारियां बहुत होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पत्र, पार्सल और अन्य डाक सेवाओं की डिलीवरी करना इन सब के अलावा डाकघर में बचत खाते, बीमा और अन्य सेवाओं का प्रबंध इत्यादि करना ग्रामीण डाक सेवक का मुख्य कार्य होता है।
अगर ग्रामीण डाक सेवक के योग्यता के बारे में बात करें तो दसवीं पास करके कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान रहने से आप इस ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए योग्य माने जाएंगे। इस पद के लिए प्रतिमाह सैलरी के बात कर तो 10000 से 12000 के बीच दिया जाता है।

डाकिया

डाकिया भी एक बहुत बड़ा पद होता है। डाकिया की जिम्मेदारियां की बात करें तो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रों, पार्सल, मनी ऑर्डर और अन्य डाक सामग्री की डिलीवरी करना डाकिया का सबसे पहली जिम्मेदारी होता है। इस पद के लिए अगर आपको योग्य होना है तो फिर आपको 12वीं पास के साथ आपके पास कंप्यूटर के कुछ बेसिक ज्ञान होना पड़ेगा।

मेल गार्ड

मेल गार्ड के पोस्ट भी काफी फेमस है। इस पोस्ट के लिए भी लोग बहुत ज्यादा अप्लाई करते हैं। मेल गार्ड के जिम्मेदारियां के बारे में बात करें तो रेलवे मेल सर्विस के अंतर्गत मेल बक्स की सुरक्षा और ट्रांसपोर्टेशन का प्रबंध करना मेल गार्ड का सबसे पहली जिम्मेदारी होता है ‌। इसके अलावा ट्रेन और मेल गाड़ियों मैं जा रहे या फिर आ रहे डाक सामग्री की देखरेख करना भी मेल गार्ड का ही काम होता है।
मेल गार्ड के पोस्ट के लिए योग्यता के बारे में बात करें तो फिर आपको सिर्फ 12वीं पास करने से ही आप योग्य बनाजाएंगे। मेल गार्ड की प्रतिमा सैलेरी के बारे में बात करें तो इस पद के लिए सैलरी बाकी पदों से ज्यादा दिया जाता है। एक मेल गार्ड को प्रतिमा 21000 से 69000 तक सैलरी दिया जाता है।

डाक सहायक

डाक सहायक के जिम्मेदारियां के बारे में बात करें तो डाकघर में ग्राहकों से संबंधित सेवाओं का प्रबंध करना और पत्र और पारसलों का रिकॉर्ड रखना, मनी ऑर्डर, डाक सेवाओं से संबंधित एकाउंटिंग और फाइलों का प्रबंध करना इत्यादि एक डाक सहायक का जिम्मेदारी होता है। डाक सहायक की प्रतिमा की सैलरी के बारे में बात करें तो 25000 से 81000 तक प्रतिमा सैलेरी दिया जाता है और इस पोस्ट के लिए योग्यता के बारे में बात करें तो आपको 12वीं पास होने के साथ आपके पास कंप्यूटर का कुछ बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है।

मल्टी टास्किंग स्टाफ

मल्टीटास्किंग स्टाफ का जिम्मेदारियां के बारे में बात करें तो उनके सर पर बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारी रहता है। डाक विभाग में विभिन्न सहायक कार्य जैसे सफाई मेल बाग एस की लोडिंग और अनलोडिंग और उसके अलावा ऑफिस का अन्य छोटा बड़ा काम इत्यादि एक मल्टी टेस्टिंग स्टाफ को देखना पड़ता है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के प्रतिमा सैलेरी के बारे में बात करें तो 18000 से लेकर 56000 तक सैलरी प्रतिमा दिया जाता है और योग्य होने के लिए आपको दसवीं पास करने से हो जाता है।

डार्क निरीक्षक

डाकघर का निरीक्षण और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना एक डाक निरीक्षक का काम रहता है। डाक सेवाओं की गुणवत्ता और सेवाओं को समय पर प्रदान करने का प्रबंध करना भी एक डाक निरीक्षक का काम रहता है। डाक निरीक्षक के पोस्ट के लिए योग्य होने के लिए आपको ग्रेजुएट होना पड़ेगा इसके बदले आपको प्रतिमा सैलेरी के रूप में 44000 से लेकर 1942000 तक दिया जाएगा।

भारतीय डाकघर की जीडीएस भर्ती 2024

भारतीय डाकघर भारती 2024 ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदो के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। भारतीय डाकघर द्वारा जीडीएस के पदों के लिए 42735 रिक्त पदों पर भर्ती होने के लिए आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू किया गया है। इन रिक्त पदों के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करके आप सरकारी नौकरी घर बैठ पा सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यता सिर्फ दसवीं और बारहवीं पास होने से भी होगा। अगर आप भी 10वीं और 12वीं पास है तो फिर आसानी से घर बैठे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको एक बात बता दे की इंडिया पोस्ट के द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार इसमें आपको किसी भी तरह की इंटरव्यू या लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। सिर्फ आपके दसवीं और बारहवीं अंक के माध्यम से ही मेरिट लिस्ट बनेगी और सीधा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

इंडिया पोस्ट की अन्य विभागों में भर्ती

भारतीय डाक विभाग के अन्य विभागों में भर्ती होने के लिए 2024 में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिन में मेल गार्ड, एमटीएस और पोस्टमैन सहित प्रत्येक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दे कि पूरे भारत के उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 के नए अपडेट जारी होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिनके पास 10वीं और 12वीं के साथ स्नातक के डिग्री भी है उन उम्मीदवारों को चाहे वह किसी भी राज्य से हो या फिर भारत के किसी भी कोने से हो अब भारतीय डाक विभाग एमटीएस, मेल गार्ड, और पोस्टमैन अधिसूचना 2024 की नई अपडेट के लिए तैयार रहना चाहिए। यह एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी लोगों के पास आ रही है। इंडिया पोस्ट के अधिसूचना में 98083 रिक्त पदों की सूची दी गई है, क्या पता इनमें से एक रिक्त पद आपके लिए हो।

State NameMTS RecruitmentPostman RecruitmentMale Guard Recruitment
Andhra Pradesh 11662289108
Assam74793473
Bihar1956185195
Chhattisgarh34661316
Delhi2667290320
Gujrat 2530452474
Haryana818104324
Himachal Pradesh3834237
Jammu & Kashmir401395XX
Jharkhand60088914
Karnatak1754388790
Kerala1424293074
Madhya Pradesh1268206252
Maharashtra54789884147
Irshan kon358581XX
Orrisha881153270
Panjab1178182429
Rajasthan1336213563
Tamilnadu33616130128
Telengana878155382
Uttar Pradesh39114992116
Uttrakhand3996748
Paschim Bangal37445231155
Kul37539590991445

Also Read: https://atvtrenz.com/all-about-assam-tet-exam-2024-in-hindi/

भारतीय डाकघर भारती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

आपको बता दे कि भारतीय डाक विभाग ग्रामीण की पदों के लिए निकली शुल्क के अनुसार जनरल और ओबीसी के लिए 200 और अन्य एमटीएस पदों के लिए हंड्रेड रखा गया है। ‌ आपको यह भी बता दे की कुछ वर्ग के दिव्यांगों और महिलाओं के निशुल्क आवेदन करने की छूट भी इंडिया पोस्ट द्वारा दी गई है।

आपको यह बात बता दे की इंडिया पोस्ट द्वारा निकाले गए ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने के लिए आपका काम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास क्या डिग्री है उसके बेस पर भी आपकी योग्यता का सिलेक्शन होगा।

आपको यह भी बता दे कि भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई ग्रामीण डाक सेवक पदों के अपडेट के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम सीमा 18 साल होना अनिवार्य है जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। आपको यह बता दे की आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष की छूट भी नियम अनुसार दी जाएगी, इसके लिए अधिक जानकारी पाने के लिए आप इंडिया पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

इंडिया पोस्ट भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किए गए 42735 पदों के जीडीएस के पद पर भर्ती होने के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें उसके लिए आप यहां नीचे देख सकते हैं। आपको फिर से बता दे कि भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाले गए जीडीएस के पदों के लिए आपको कोई भी लिखित या मौखिक परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी इसके लिए आपको दसवीं पास होना अनिवार्य है। और आपके 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर आपको नियुक्ति प्रदान की जाएगी। अब ऑनलाइन किस तरह से आवेदन करना है उसके लिए आप नीचे देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

2. इसमें होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट ऑप्शन के अंतर्गत इस भारती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा

3. इस एटीट्यूड ना को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प पर जाकर आवेदन पत्र भरना पड़ेगा (याद रहे आवेदन पत्र भरने के समय काफी सावधानी से अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें)

4. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे। साथी अपना पासवर्ड साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने पड़ेंगे

5. भरे हुए आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जचने और अंतिम सबमिट पर क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा और उसे सुरक्षित रख दीजिएगा

Leave a Reply